Dosti Yari || official music video || naisho || ( 2024 New Rap Song ) (Uk indian drill)

Song Credits
Lyrics : Naisho / naishomusic naishomusic
Music : Jainam Mehta ,
Mix & Master : Jainam Mehta

Hair & Makeup : Rsen Unisex Salon

Video Credits
Production House : Honey Jaiswal
Directed by : Honey jaiswal / honey_jaiswal66
Production Head : honey jaiswal
Camera unit : kartvya makwana , dhaval official
Ad : kartavya makwana
Edited by : honey jaiswal
team : sunny smarty, dhaval official , kartavya makwana ,

SPECIAL THANKS
Ratan Sen

Lyrics:
दोस्ती यारी पर जान लुटा तै दोस्ती यारी में मर मिट जाते

भाईयो पै इधर हाथ उठे तो ब्रो इधर हाथ कट जाते

हाथ कट जाते हाथ नहीं मिलते जितनी ऐड़े चाले उतने चाटै

सब होगा सही कह मत गलत बातें जितनी ऐड़े चाले उतने चाटै

फोर्ट फोर्ट।।।। गई

हां फटाफट पड़ेंगे जो हाथे चड़ेगे सामने आना पर बात नहीं करेंगे।

हां सब साले डरेंगे जहां अपन खड़ेंगे

ये हल्के में ले रहा है गलती में रहा है इसको कह रहा कभी उसको कह रहा है

समझा भाई इसको मरतेही मरते यहां मार के ही मरेंगे___skrrrrrr,!!

हां एक फुक में नशा है भारी 1 मोटरसाइकिल पर 4 है सवारी

भाई लोग का पारा मेरे 100% भारी सूरत के बाहर भी बात होती हमारी

कभी इसकी मारी कभी उसकी मारी
कभी देते ताली कभी देते थाली कभी होती लड़ाई तो लफड़े भारी पर भागता कोई नहीं है सच्ची यारी !!

यहां चलती उदारी हर जगह टेक है सब साले नकली सब साले फेक है

भाई मेरे सच्चे सीधा अटैक है हार्टबीट नहीं हार्ट ब्रेक है

इसलिए बंदी का प्रेम नहीं ड्रीम नहीं बॉडी पर ध्यान देवे जिम कर रात दिन

बैठे-बैठे बात करें फिर भी डररररर
जाने कब कौन बोल क्या पता घररररर घररररर

हां सुधर के रहना सोच मेरी परररर संगति का यह असरररर

बंदे खराब खुले आम कांड रहना पड़ता भाई डररररर करररर

मारे तेरै खेच के सररररर परररर भोले बम बम हररर हररर भोले का हाथ है सररर पररर___
चलै चल चल_skrrrrrr

हां दोस्ती यारी पर जान लुटा तै दोस्ती यारी में मर मिट जाते

भाईयो पै इधर हाथ उठे तो ब्रो इधर हाथ कट जाते

हाथ कट जाते हाथ नहीं मिलते जितनी ऐड़े चाले उतने चाटै

सब होगा सही कह मत गलत बातें जितनी ऐड़े चाले उतने चाटै

महादेव से ब्लेस हम सब पै भारी है
सभ शिकारी है सब हमारी है
काम चालू है स्ट्रगल जा रही है
ले रे जो हल्के में मत लो भाई
सबको मालूम या वक्त भारी है
हां आ रही है तकलीफ आने दो भाई
पलटेगा वक्त अगली बरी हमारी है

हां भाई सारे साथ में डर फिर किसका
सब रहे मिल करें इसका ना उसका
सब चीज सबकी हक नहीं बचता
एक बंन्दी चार लौंडे लगा रे मस्का
सारे रोमांटिक सबको है चस्का्
बंधियो के पीछे पागल है ऐसे
सबको चाहिए एक-एक अनुष्का
(तो) बनना पड़ेगा विराट जैसा
परर वो तो नहीं या किसी के बस का

हा हा हा हसरी है दुनिया हंसने दो भाई
मजाक बनते हम हमारी मर्जी से।।।
सीरियस खड़े तो फिर कोई नहीं हंसता
हां जो कोई हंसता फिर नहीं बचता
जिधर भी जाएगा बंद उसका रास्ता
हां 1 ला 10 ला 20 ला 30 ला
गैंगपुरी पुरी भारी सबपे है भारी कोई नहीं मसाला

दोस्ती यारी पर जान लुटा तै दोस्ती यारी में मर मिट जाते

भाईयो पै इधर हाथ उठे तो ब्रो इधर हाथ कट जाते

हाथ कट जाते हाथ नहीं मिलते जितनी ऐड़े चाले उतने चाटै

सब होगा सही कह मत गलत बातें जितनी ऐड़े चाले उतने चाटै

#dostiyari #newmusic #rap #dhh #dhh_reels #naisho #naishomusic